Chamoli: जनपद में धूमधाम से मनाया गया पीएम मोदी का b’day, स्वास्थ्य सेवा पखवाड़े का हुआ शुभारंभ

Chamoli: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस बड़ी धूमधाम के साथ जिले भर में मनाया गया। इस अवसर पर जनपद में स्वास्थ्य सेवा पखवाड़े का शुभारंभ हो गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट और जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान प्रधानमंत्री के मध्य प्रदेश में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया।

सेवा पखवाड़े के तहत जनपद में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए जाएंगे। जिसके तहत जहां नगर पालिका और पंचायतों की ओर से स्वच्छता अभियान को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही जनपद के सभी नौ विकास खंड मुख्यालयों पर समाज कल्याण विभाग और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बहुद्देशीय शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविरों में स्वास्थ्य जांच के साथ ही विभाग की अन्य सेवाओं का ग्रामीणों को लाभ प्रदान किया जाएगा। इसके साथ समाज कल्याण विभाग की योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा।

जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में बृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें 400 से अधिक लाभार्थीयों ने शिविर में पहुंचकर लाभ उठाया। साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष ने जिला अस्पताल गोपेश्वर में भर्ती मरीज को फल वितरण किया। स्वास्थ्य शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट सहित 5 लोगों ने रक्तदान भी किया।