कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियों को लेकर हुई बैठक, शरारती तत्वों पर ड्रोन से रखी जाएगी नजर

चमोली। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर तैयारी शुरु हो चुकी है। हर साल की तरह इस साल भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व को धूमधाम से मनाया जाएगा। इसी को लेकर आज पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में जन्माष्टमी पर होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने अधिकारियों के साथ बैठक की। पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम की सभी तैयारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कार्यक्रम की शेष तैयारियां जल्द पूरी करें। सभी थाना व कोतवाली अपने-अपने थाने की झांकियां लगाएंगे। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर भीड़ नियंत्रण करने, प्रवेश व निकासी द्वार पर पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती करने शरारती तत्वों पर ड्रोन से नजर रखने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं के रात्रि भोजन, लाने ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। सभी थाना व कोतवाली में जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया जाए।

बैठक में पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद शाह, प्रतिसार निरीक्षक चमोली आनंद सिंह रावत, निरीक्षक अभिसूचना सचिन चौहान, यातायात निरीक्षक प्रवीण आलोक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।