Chamoli: यात्रा मार्ग पर हुक्का पीकर हुड़दंग करने वालों को पुलिस ने सिखाया मर्यादा का पाठ

रिपोर्ट -सोनू उनियाल

जोशीमठ। धार्मिक व तीर्थ स्थलों पर अशांति व गलत आचरण करने वालों को सिखाया जा रहा मर्यादा का पाठ। प्रचलित चारधाम यात्रा अवधि में सार्वजनिक स्थानों पर नशे का सेवन कर हुड़दंग करने, गन्दगी फैलाने व धाम की पवित्रता भंग करने वालों के विरुद्ध चमोली पुलिस के स्तर से लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

शुक्रवार को बद्रीनाथ यात्रा मार्ग पर थाना गोविन्दघाट द्वारा चैकिंग के दौरान सार्वजनिक स्थान पर हुक्का पीकर हुडदंग कर रहे हरियाणा से आये 04 युवकों के विरुद्ध मिशन मर्यादा के तहत थानाध्यक्ष गोविन्दघाट विनोद रावत द्वारा चालानी कार्यावाही की गयी।

पाकिस्तान ने हमेशा मुंह की खाई.. फिर भी अपने इतिहास से कुछ नहीं सीखा, कारगिल में बोले पीएम मोदी

इनसे यहां पर हुक्काबाजी करने का कारण पूछा तो ये युवक माफी मांगने लगे तथा भविष्य में इस तरह धार्मिक स्थलों पर इस प्रकार के कृत्य न करने की शपथ दिलायी गयी व हिदायत दी गयी कि भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति होने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Kargil Vijay Diwas: कारगिल विजय दिवस पर सीएम धामी ने बलिदानी परिवारों के लिए की बड़ी घोषणाएं

धार्मिक स्थलों पर हुक्का या धूम्रपान करना अवैध है और इसे सख्ती से प्रतिबंधित किया गया है। यह न केवल धार्मिक आस्थाओं का अपमान करता है, बल्कि वहां की पवित्रता को भी भंग करता है। ऐसे कार्यों से श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत होती है। धार्मिक स्थलों की गरिमा को बनाए रखने के लिए, सभी को इन नियमों का पालन करना चाहिए और धार्मिक स्थानों की पवित्रता को बनाए रखें ।

कर्णप्रयाग: महाविद्यालय के बाहर क्षतिग्रस्त सड़क, गड्ढों से छात्र परेशान, अभाविप ने PWD को सौंपा ज्ञापन