Chamoli: पाव गांव की रामेश्वरी देवी पर भालू ने किया हमला, गंभीर होने पर एयर एम्बुलेंस से ऋषिकेश एम्स रेफर

Chamoli: विकासखंड पोखरी में घास लेने जंगल गई पाव गांव की रामेश्वरी देवी आज सुबह जंगल में बुरी तरह घायल मिली। भालू ने रामेश्वरी देवी पर हमला कर लहुलुहान किया हुआ था।

रामेश्वरी देवी को स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने पर हेलिकॉप्टर से ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया। प्रशासन और चिकित्सा टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एयरलिफ्ट की व्यवस्था सुनिश्चित की।

प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी द्वारा वन विभाग के अधिकारियों को भालू प्रभावित क्षेत्रों में भालू के आक्रमण की रोकथाम हेतु तकनीकी टीम सक्रिय रखने के निर्देश दिए गए । उन्होंने रात्रि व प्रातः नियमित गश्त कराने और आवश्यक सुरक्षा उपकरणों के माध्यम से जनमानस की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।