Chamoli: कर्णप्रयाग में डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को रेड क्रॉस सोसाइटी की कार्यशाला संपन्न हुई। इस दौरान रेड क्रॉस के सदस्यों को चारधाम यात्रा और आपदाओं के दौरान तैयार रहने को कहा गया।
कार्यशाला में सोसाइटी के मास्टर ट्रेनर और एवरेस्ट विजेता मनीष कसमियाल तथा मुंशी चौम्वाल ने सीपीआर और रेडक्रॉस की पंजीकरण व चमोली जिले के समस्त महाविद्यालयों के रेड क्रॉस नोडल अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया।
रेड क्रॉस सोसाइटी की कार्यशाला संपन्न
प्रशिक्षण में कर्णप्रयाग, गोपेश्वर, विधि कॉलेज गोपेश्वर, महाविद्यालय तलवाडी, नंदासैंण, नागनाथ पोखरी, जोशीमठ, नंदानगर, नारायणबगड़ आदि महाविद्यालय के रेड क्रॉस नोडल अधिकारी शामिल हुए।
यात्रा और आपदाओं में सेवा के लिए रहें तैयार
चमोली के रेडक्राॅस समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश डोभाल और सचिव सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि आगामी यात्रा सीजन और फायर सीजन में आपदा की दृष्टि से चमोली जिला संवेदनशील है। ऐसे में सोसाइटी को आपदा की दृष्टि से 24 घंटे सहायता के लिए तैयार रहना चाहिए। प्राचार्य डॉ. वीएन खाली ने बताया कि सच्ची सेवा मानवता की सेवा है।
ये भी पढ़ें 👉:Chamoli: चारधाम यात्रा की तैयारियों में तेजी, नोडल अधिकारी ने दिए स्वास्थ्य और सड़क सुधार के निर्देश
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ.वीएन खाली ने बताया कि सच्ची सेवा मानवता की सेवा है। इस मौके पर डॉ. मदन शर्मा, डॉ. केके द्विवेदी, डॉ. हरीश बहुगुणा, कीर्तिराम डंगवाल व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।