
Chamoli: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कर्णप्रयाग शाखा ने थराली आपदा में आपदा प्रभावितों को राहत सामग्री वितरित की। चेपडो,राड़ीबगड़ और थराली में आरएसएस ने 100 राहत किट,200 कंबल और 60 बर्तन सेट आपदा प्रभावितों को वितरित किये।
वहीं गुरुरामराय विश्वविद्यालय देहरादून की ओर से भी तहसील प्रशासन को 20 टैंट और 20 राहत किट आपदप्रभावितो की मदद के लिए दिए गए हैं। थराली विधायक भूपालराम टम्टा और राज्यमंत्री बलवीर घुनियाल की मौजूदगी में स्थानीय प्रशासन ने आपदा प्रभावितों को राहत किट वितरित की है।
विधायक भूपालराम टम्टा ने कहा कि सरकार आपदा प्रभावितों की हरसंभव मदद के लिए खड़ी है और युद्धस्तर पर सड़कों को खुलवाने के साथ ही आपदा राहत बचाव कार्यो में तेजी और क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति और पेयजलापूर्ति के लिए विभाग जुटे हुए हैं। वहीं राज्यमंत्री बलवीर घुनियाल ने धराली की तर्ज पर थराली को विशेष राहत पैकेज देने पर सरकार का आभार जताया ।