Chamoli: सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर पोखरी में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन, दिया एकता का संदेश

Chamoli: राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं भाईचारे के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वी जयंती के मौके पर चमोली जनपद के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इस दौरान जिले में ग्वालदम, थराली, पोखरी, कर्णप्रयाग और गैरसैंण में कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्र की एकता, अखंडता और नशा मुक्त समाज बनाने की थीम पर किया गया। वहीं जनपद के गोपेश्वर में आगामी 9 व गौचर में 14 नवम्बर को रन फॉर यूनिटी के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

 

वही इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अपने गृह क्षेत्र चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक में इस कार्यक्रम में शिरकत की जहां पर उन्होंने सभी लोगों को एकता के साथ रहने की बात की और सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन परिचय पर भी प्रकाश डाला और सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्चित कर श्रद्धांजलि प्रकट की ।

 

इस अवसर पर पोखरी ब्लॉक के समस्त शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा विनायक धार मुख्य चौराहे से गोल बाजार पोखरी तक रन आफ यूनिटी के तहत समस्त जनता को जागरूक किया। इस अवसर पर तमाम भाजपा नेता स्थानीय जनता और सभी शिक्षण संस्थानों के छात्र छात्रा उपस्थित रहे।