Chamoli: 27 लाख की ऑनलाइन ठगी करने वाला मास्टरमाइंड गुजरात से गिरफ्तार, शेयर मार्केट में मुनाफा दिलाने का दिया था झांसा

Chamoli: शेयर मार्केट में मुनाफा दिलाने के झांसे में 27 लाख रुपये से अधिक की ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड को चमोली पुलिस ने अहमदाबाद गुजरात से गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले एक साल से फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार पुरसाड़ी भेज दिया है।

चौकी प्रभारी गौचर मानवेंद्र गुसाईं ने बताया कि 31 जुलाई 2024 को विपिन नौटियाल निवासी कर्णप्रयाग ने कोतवाली में ऑनलाइन ठगी की तहरीर दी थी। बताया कि शेयर मार्केट में मुनाफा दिलाने के बहाने एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके खाते से 27,2300 की ठगी की।

व्यक्ति की तहरीर पर तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया था जिसके बाद पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर जांच शुरू कर दी। पुलिस की विवेचना में सामने आया की उक्त धनराशि चार अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर की गई थी। पुलिस ने खाताधारकों की पहचान कर तुरंत उनके पतों पर दबिश देते हुए कार्रवाई शुरू की।

पुलिस ने पूर्व में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया था जबकि दो अन्य आरोपियों के खिलाफ बीएनएसएस के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। ऑनलाइन ठगी का मुख्य आरोपी चिराग निवासी अहमदाबाद लगभग एक वर्ष से फरार चल रहा था। पुलिस ने सर्विलांस सेल की टीम की मदद से उसे अहमदाबाद गुजरात से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को मंगलवार को न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार पुरसाड़ी भेज दिया।