Chamoli: दत्तात्रेय जयंती के पावन पर्व पर दो दिवसीय सती शिरोमणी माता अनुसूया मेले की तैयारियों को लेकर बुधवार को तहसील सभागार चमोली में उप जिलाधिकारी राजकुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में मंदिर समिति के पदाधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों की बैठक हुई।
इस दौरान मेले की विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर जरूरी निर्देश दिए गए। सती माता अनुसूया मेला 03 व 04 दिसंबर को आयोजित होगा। बैठक में लोनिवि को अनुसूया पैदल मार्ग, मन्दिर परिसर से अत्री मुनि आश्रम मार्ग और खल्ला-मंडल सड़क को दुरस्त करने के निर्देश दिए गए।
जल संस्थान को मंन्दिर परिसर व पैदल मार्ग में पेयजल व्यवस्था सुचारू रखने, वन विभाग को अलाव की व्यवस्था और पुलिस विभाग को सुरक्षा के सभी इंतेजाम करने को कहा गया। स्वास्थ्य विभाग को मेले के दौरान आवश्यक दवाओं के साथ चिकित्सकों की तैनात करने, जिला पंचायत को साफ-सफाई, विद्युत व उरेडा विभाग को पथ प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान अत्रि अनुसूया मंदिर समिति के अध्यक्ष भगत सिंह बिष्ट एवं सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
