Chamoli: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। अब 28 जुलाई को दूसरे चरण का मतदान होगा। इसके लिए चमोली जनपद में गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया संपन्न की गई।
इस दौरान यहां रिजर्व सहित कुल 519 पोलिंग पार्टियों का चयन किया गया। बता दें कि जनपद के दशोली, नंदानगर, पोखरी, कर्णप्रयाग और गैरसैंण विकास खंडों में द्वितीय चरण का मतदान होना है।