Chamoli: पदोन्नति सहित विभिन्न मांगों को लेकर एक नवंबर को शिक्षामंत्री आवास का घेराव करेंगे शिक्षक

Chamoli:  पदोन्नति सहित विभिन्न मांगों के लिए शिक्षक एक नवंबर को शिक्षामंत्री आवास का घेराव करेंगे। घेराव के लिए चमोली जिले से भी बड़ी संख्या में राजकीय शिक्षक संघ की दशोली शाखा से जुड़े शिक्षक शामिल होंगे।

दशोली ब्लॉक की पहली बैठक में नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की बैठक हुई। निवर्तमान अध्यक्ष व ब्लॉक संरक्षक नरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि शिक्षक संघ की विभिन्न मांगों के लिए संघर्ष किया जाएगा। एक नवंबर को देहरादून में शिक्षामंत्री आवास घेराव का कार्यक्रम है। इसमें चमोली जिले से भी बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं प्रतिभाग करेंगे। जल्द शाखा इकाईयों का गठन भी किया जाएगा।

 

इस मौके पर अध्यक्ष धर्म सिंह चौहान, ब्लॉक मंत्री हरेंद्र सिंह रावत, मदन सिंह नेगी, सुनीता बिष्ट, रेखा बिष्ट, डॉ. प्रमोद पांडेय, दीवान सिंह नेगी, तारेंद्र गड़िया, भूपेंद्र सिंह रावत, राजकिशोर रावत, प्रदीप सिंह, पीएल आर्य, विक्रम सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।