Chamoli: थराली विधायक ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा, दिए ये निर्देश

Chamoli: थराली के विधायक भूपालराम टम्टा ने गुरुवार को आपदा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने राजस्व प्रशासन को नुकसान का आंकलन कर कार्रवाई के निर्देश दिए।


बता दें कि बुधवार देर शाम मूसलाधार बारिश से थराली और आसपास के क्षेत्रों में काफी नुकसान देखने को मिला था। यहां रामलीला मैदान के समीप सिपाही गधेरे में मलबे से दो वाहन दब गए थे। वहीं गधेरे के उफान पर बहने से नासिर बाजार में आवासीय मकानों और दुकानों के अंदर भी मलबा घुस गया था। हालांकि अवरुद्ध मार्गो को देर रात ही यातायात के लिए खोल दिया गया था।

 

ये भी पढ़ें 👉:यहां बोल्डर के नीचे दबने से जेसीबी चालक की हुई मौत

वहीं इस आपदा पर चिंता जाहिर करते हुए देर शाम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारी चमोली से वार्ता की थी। उन्होंने प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए थे। साथ ही मौसम विभाग की 11 अप्रैल तक की चेतावनी पर स्थानीय लोगो,स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन से अलर्ट रहने की बात कही थी।

ये भी पढ़ें 👉:Uttarakhand: चमोली में आसमानी आफत से मची तबाही, उफान पर आए नदी-नाले, मलबे में दबीं कई गाड़ियां, देखिए video

वहीं थराली विधायक भूपालराम टम्टा ने तहसीलदार और राजस्व की टीम के साथ थराली बाजार क्षेत्र,अस्पताल ,नासिर बाजार और तुंगेश्वर समेत देवराडा वार्ड तक आपदा से हुए नुकसान का निरीक्षण किया और काश्तकारों की फसल को हुए नुकसान का आंकलन कर कार्रवाई के निर्देश राजस्व प्रशासन को दिए।

साथ ही लोल्टी में मूसलाधार बारिश से घरों को हुए नुकसान का आंकलन करने के निर्देश भी विधायक टम्टा ने राजस्व विभाग को दिए। वहीं नगर क्षेत्र थराली में नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता रावत ने भी आपदा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया।