Chamoli: मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुई पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय गोपेश्वर प्रबंधन समिति की पहली बैठक

Chamoli: मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी की अध्यक्षता में आज पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय गोपेश्वर की प्रबंधन समिति की प्रथम बैठक आयोजित की गई। जिसमें छात्र-छात्राओं की नामांकन की स्थिति, शैक्षणिक उपलब्धियों, खेलकूद उपलब्धियों, परिणाम विश्लेषण, पाठ्यसहगामी गतिविधियों, स्थायी तथा संविदा कर्मचारियों की स्थिति पर चर्चा की गई।

Chamoli: गैरसैंण के कुशरानी में बहुउद्देशीय शिविर में आई 81 शिकायतें, 62 का मौके पर निस्तारण 

मुख्य विकास अधिकारी को जानकारी देते हुए विद्यालय की प्राचार्या पुष्पलता आर्या ने बताया कि इस वर्ष 4 जुलाई को विद्यालय को पीएम श्री घोषित किया गया। इसके साथ ही उन्होंने विद्यालय की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि वर्तमान तक विभिन्न खेलों में 10 खिलाड़ियों का चयन के साथ ही श्रेया किमोठी एवं जय पुरोहित ने ताइक्वाडों में मेडल भी जीते हैं।

 

उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालय में हिन्दी पखवाड़ा, सुलेख प्रतियोगिता, स्वच्छता पखवाड़ा एवं सह-पाठ्यचर्या गतिविधयों का आयोजन समय-समय पर किया जाता है ताकि छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास हो सके।

 

मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में विद्यालय की प्राचार्या को निर्देशित किया कि जिन विद्यार्थियों ने विद्यालय में शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत एडमिशन लिया था एवं वर्तमान में उन्होंने विद्यालय छोड़ दिया हो उनकी विगत पाँच वर्षों की सूची तैयार करने के साथ ही विद्यालय छोड़ने के कारण जानने का निर्देश दिया।

 

इस दौरान बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी अभिषेक गुप्ता, खण्ड शिक्षा अधिकारी पंकज उप्रेती, सहायक कोषाधिकारी विनोद कुमार एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे।