
Chamoli: गणेश चतुर्थी पर बदरीनाथ धाम में विशेष पूजा-अर्चना की गई। बदरीनाथ के मुख्य पुजारी रावल अमरनाथ नंबूदरी ने भगवान गणेश को प्रसाद अर्पित किया।
बुधवार को बदरीनाथ धाम में गणेश चतुर्थी पर धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, वेदपाठी रविंद्र भट्ट और अमित बंदोलिया ने मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की। इस दौरान सभी की सुख-समृद्धि की कामना की गई।
कार्यक्रम में मंदिर के अधिकारी राजेंद्र चौहान, कुलदीप भट्ट, राजेंद्र सेमवाल, संतोष तिवारी, हरेंद्र कोठारी, अमित डिमरी आदि मौजूद रहे। वहीं धाम में तीन दिवसीय गणेश उत्सव भी शुरू हो गया। श्रीबदरीश युवा पुरोहित संगठन की ओर से बदरीनाथ धाम में गणेश की मूर्ति की स्थापना की गई। यहां तीन दिनों तक भगवान गणेश की विशेष पूजा की जाएगी।
इस दौरान संगठन के अध्यक्ष श्रीकांत बडोला, उपाध्यक्ष आशीष कोटियाल, सचिव गौरव पंचभैया, अध्यक्ष पंडा पंचायत प्रवीण ध्यानी और अशोक टोडरिया आदि मौजूद रहे।