Chamoli: कपीरी पट्टी के किमोली में तीन दिवसीय लक्ष्मी नारायण पर्यटन सांस्कृतिक विकास मेले का हुआ समापन

Chamoli: कर्णप्रयाग विकासखंड के कपीरी पट्टी के किमोली में आयोजित तीन दिवसीय श्रीलक्ष्मी नारायण पर्यटन एवं सांस्कृतिक विकास मेले का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। इस दौरान महिला मंगल दलों एवं स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी।

श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में आयोजित मेले की शुरुआत महिलाओं ने भगवान लक्ष्मी नारायण के भजनों के साथ की। बता दें कि भगवान लक्ष्मी नारायण की पूजा यहां श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर होती है।

किमोली मंदिर में धनसारी गांव से लक्ष्मी नारायण की डोली आती है । बीते शुक्रवार को डोली मंदिर पहुंची थी और शनिवार को पूजा अर्चना के बाद डोली की गांव वापसी हुई ।अंतिम दिन मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता टीका प्रसाद मैखुरी मौजूद रहे।