Chamoli: बुधवार शाम हेलंग उर्गम मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पावर हाउस के पास बरातियों का वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। दुर्घटना की सूचना पर ज्योतिर्मठ से पुलिस प्रशासन और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया गया।
हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन घायल हुए हैं। गाड़ी में कुल पांच लोग सवार थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मृतकों के नाम
ध्रुव (19) पुत्र कुशल, निवासी ग्राम सलुड।
कन्हैया (19) पुत्र धीरेंद्र, निवासी ग्राम सलुड ।
घायलों के नाम
पूरण सिंह (55), निवासी सलूड़ ज्योर्तिमठ।
कमलेश (25) पुत्र मुरली, निवासी पल्ला ज्योतिर्मठ (चालक)।
मिलन (28) पुत्र मनवर, निवासी सलुड़।
वहीं पूरण को गंभीर चोटें आने पर गोपेश्वर रेफर कर दिया गया है।
