Chamoli: उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) नंदा नगर कार्यकारणी ने चमोली जिले के नंदानगर क्षेत्र में व्याप्त जन समस्याओं और सरकारी उपेक्षा के विरोध में “जन आशीर्वाद यात्रा” का आयोजन किया। इस जन जागरण रैली का नेतृत्व उक्रांद के केंद्रीय प्रवक्ता अंकेश भंडारी ने किया, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए।
जिस तरह से उत्तराखंड सरकार के द्वारा नन्दा नगर के लोगों की घोर उपेक्षा की जा रही है उसी को लेकर आज उक्रांद के द्वारा सरकार के प्रति बढ़ते जनता के जनाक्रोश को एक मजबूत आवाज देने के उद्देश्य से इस रैली का आवाहन किया गया है ।
उक्रांद के केंद्रीय प्रवक्ता अंकेश भंडारी जी का कहना है कि जिस तरह से नंदा नगर में तमाम बुनियादी सुविधाओं का अभाव है जैसे कि जल जीवन मिशन के तहत आज पूरे क्षेत्र में पानी की बड़ी किल्लत है क्योंकि इसमें बृहद स्तर पर भ्रष्टाचार सामने आ रहा है जिस पर सरकार आंख मूंदकर बैठी है उसके अलावा आज नंदा में कचरा प्रबंध की उचित व्यवस्था का न होना जहां तहां कूड़ा को फेंक देना यह दिखाता है कि निस्तारण का उचित प्रबंध नहीं है , उसके इतर बुनियादी सुविधाओं का अभाव भी यह दर्शाता है कि नंदा नगर में और आज जिस तरह से सरकारी तंत्र के द्वारा घोर अनदेखी की जा रही है वह वाक्य ही इस क्षेत्र के विकाश में सदैव बाधा ही बना रहा, यहां की जनता को अपने हक हकूकों के लिए जिस तरह से सदैव सड़को पर संघर्षरत रहना पड़ता है तभी जाकर सरकारें चेतती रही है।
आज भी उक्रांद के सिपाही उसी तर्ज़ पर इस कुंभकर्णी सोई हुई सरकार को जगाने के लिए लगातार जन समस्याओं को लेकर सड़को पर संघर्षरत रहेगी जब तक समाधान नहीं हो जाता है यदि सरकार अभी भी नहीं चेतती है तो आने वाले समय में उक्रांद और अधिक उग्र आंदोलन के साथ धरना प्रदर्शन कर जन आंदोलन को चलाने का काम करेगी ।
जिला अध्यक्ष यदुवीर नेगी ने कहा कि आज नंदा नगर को नेशनल हाईवे से जोड़ने वाली नंदा नगर की जीवन रेखा कही जाने वाली डेढ़ लाइन सड़क नंदा नगर से नंदप्रयाग, जिसके लिए हमारे नंदा नगर के लोगों को इस बीजेपी सरकार ने विधान सभा सत्र गैरसैंण के दौरान दिवाली खाली में जिस तरह से लाठी डंडा चार्ज कर एवं पानी की बौछारें फेंकी थी साथ ही नंदा नगर के सैकड़ों लोगों पर सत्ता की हनक दिखा कर मुक़दमे दर्ज कर प्रताड़ित करने का काम किया।
उसके बावजूद हमारे लोग अपने इरादों से नहीं डिगे और अंततः उस जन आंदोलन को सफल कर सत्ता में बैठे लोगों को झुकना ही पड़ा परन्तु दुर्भाग्य है कि आज तक वह सड़क निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया शासन प्रशासन को क्षेत्रीय जनता की समस्याओं की ध्यान देने की आवश्यकता है और तथा शीघ्र उचित समय पर सड़क निर्माण कार्य सम्पन्न किया जाना चाहिए ।
पूर्व जिला अध्यक्ष श्री कुंवर दानू ने कहा कि आज नंदा नगर में आपदा प्रभावित परिवारों की सुध लेना वाला की नहीं है सरकार के द्वारा लगातार अनदेखी कर क्षेत्रीय जनता के घावों पर नामक लगाने का कार्य किया है जिस तरह से उचित विस्थापन एवं पुनर्वास व मुआवजा तक नहीं दिया गया है सरकार को आपदा पीड़ितों की सुध लेने की आवश्यकता है।
पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक फर्स्वाण ने कहा कि नंदा नगर में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से याता यात व्यवस्था को सुचारु करने में क्षेत्रीय जनता को समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिसे की यता यता व्यवस्था सुधार करने की आवश्यकता है ताकि आम जन को असुविधा ना हो
Chamoli: गैरसैंण के कुशरानी में बहुउद्देशीय शिविर में आई 81 शिकायतें, 62 का मौके पर निस्तारण
ब्लॉक युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष अनुज बिष्ट का कहना है कि नंदा नगर में महा विद्यालय तो बना दिया गया है परन्तु वहां पहुंचने के लिए सड़क संपर्क मार्ग का न होना साथ ही वहां पर शिक्षकों की कमी ,कला संवर्ग में महत्वपूर्ण विषयों का न होना ,विज्ञान वर्ग एवं वाणिज्य वर्ग का न होना आज पूरे क्षेत्र के लिए दुर्भाग्य का विषय है क्योंकि आज भी हमर क्षेत्र के युवाओं को उन विषयों के लिए क्षेत्र से बाहर पलायन करना पड़ता है सरकार को यथा शीघ्र निराकरण कर समस्त संवर्ग बहाल कर शिक्षकों की कमी को दूर करने के काम करना चाहिए साथ ही जिस तरह से वर्तमान में प्रदेश में वन्य जीव एवं मानव संघर्ष लगातार बढ़ता जा रहा है उसकी दृष्टि से देख कर संपर्क मार्ग यथा शीघ्र बनाने की आवश्यकता है।
वरिष्ठ नेता एवं दल के केंद्रीय उपाध्यक्ष श्री अरुण कुमार शाह ने कहा कि वर्तमान में जिस तरह से नंदा नगर में स्वास्थ्य की लाचार व्यवस्था चल रही है जिस कारण स्थानीय लोगों को उचित समय से इलाज नहीं मिल पा रहा है जिस कारण आए दिन असमय मृत्यु की घटना लगातार सामने आ रही है आज बशर्ते सरकार के द्वारा उप जिला स्वास्थ्य केंद्र अवश्य बना दिया गया ही लेकिन उसके सरकारी मानक भी पूर्ण करते हुए भी नहीं दिख रहा है डॉक्टरों की कम नर्स फार्मासिस्ट सफाई कर्मी रेडियोलॉजिस्ट लैब तकनीशियन एवं दवाइयों की भारी कमी एक्स रे अल्ट्रासाउंड मशीनों का संचालन न हो पाना सरकार की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलता है इसलिए सरकार को चेताना चाहते हैं यदि अब भी नहीं चेते तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन चलाया जाएगा।
उक्रांद नेता बीजू बिष्ट का कहना है कि नंदा नगर में आज भी माननीय प्रधानमंत्री जी की स्वच्छ भारत अभियान के साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर भी पलीता लगाने का काम किया जा रहा है आज जिस तरह से जिला पंचायत निधि से बने हुए शौचालयों पर ठेकदारों के द्वारा ताला जड़ा गया है वह मां बहनों के अस्मिता एवं इज़्ज़त पर सीधा खिलवाड़ करने का काम है 57 ग्रामसभाओं के एक बाजार में आज तक शौचालयों का संचालन न होना सरकार की संवेदनशीलता को दिखाती है ।
उक्रांद बालावाला वार्ड अध्यक्ष प्रदीप भंडारी ने कहा कि नंदा नगर में नालियों का उचित निर्माण नहीं किया गया है जिसे की बरसात का पानी एक ही जगह पर ठहर जाता है जिसे आम जन को असुविधा का सामना करना पड़ता है आज भी नंदा नगर की सड़कें गड्ढे मुक्त नहीं हो पाई जिसे कीचड़ ही कीचड़ होने से असुविधाओं का सामना करना पड़ता है ।
जिला महामंत्री दीपक राणा का कहना है कि नंदा नगर में नंदकिनी नदी पर कुमारटोली से नागबगड एवं मोक्ष नदी सेरा में भी पर नदी तटबंध की योजना बनी हुई है जिसकी फाइल आज तक वित्त के लिए सचिवालय में धूल फांक रही है उस पर सरकार यथा शीघ्र कार्यवाही करे क्यों पुनः आपदा का इंतजार कर रही है यदि कार्यवाही नहीं होती है तो आगे भी आक्रोश झेलने के लिए तैयार रहना ।
जिला कार्यकारी अध्यक्ष पंकज पुरोहित व मीडिया प्रभारी अशोक बिष्ट ने कहा कि नंदा नगर की ज्वलंत समस्याओं का निराकरण सरकार को समय रहते संज्ञान लेकर समाधान करने की आवश्यकता है नहीं तो यह विक्राल रूप ले सकती है।
उक्रांद वरिष्ठ नेता विक्रम रावत ने कहा कि वर्तमान में सत्ता के हनक में यह प्रदेश सरकार चूर हो कर तानाशाह रुख अख्तियार है वह यह दर्शाता है कि सरकार के दिन लद गए ।
पूर्व विधायक प्रत्याशी थराली विधानसभा के एल शाह ने कहा कि वर्तमान विधायक के द्वारा पूरे क्षेत्र की जिस तरह से क्षेत्रवाद का जहर घोल कर लगातार अनदेखी की गई है उसे यही लगता है कि उनकी मंशा नहीं है नंदा नगर का विकाश करना, आज पूरा क्षेत्र तमाम जन समस्याओं से ग्रसित है जिसका समाधान तय समय पर होना आवश्यक है नहीं तो नंदा का विकाश का पहिया आगे बढ़ पाना संभव नहीं ।
नंदा नगर की प्रमुख जन मुद्दों को लेकर उक्रांद के द्वारा स्थानीय क्षेत्रीय जनता की आवाज को बुलंद करने के लिए जन जागरण रैली का आवाहन कर जनता के प्रति अपनी कटिबद्धता को प्रदर्शित करने का काम किया है ,यदि सरकार इस रैली के माध्यम से भी नहीं चेती तो आने वाले समय में उक्रांद निश्चित रूप से बृहद एवं व्यापक रूप से क्षेत्रीय जनता के सहयोग से व्यापक जन आंदोलन चलाने का काम करेगी हो सकता है यह आंदोलन धरना प्रदर्शन,क्रमिक अनशन एवं अनिश्चित कालीन भूख़ड़ताल तक पहुंचाने का काम करेंगे इसलिए उक्रांद चाहता है कि समय रहते सरकार जनता की समस्याओं का निराकरण कर उचित समाधान करने का काम करे।
इस मौके पर उक्रांद के तमाम कार्यकर्ता हीरा नेगी , देवेंद्र कुमार, सुनील नेगी,मनोज रावत , सुनील मोखवाल, सत्तेश्वर पुरोहित ,भगत कुंवर ,अनिल दानू ,ओमप्रकाश , हैरी पंवार आदि एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रही ।।
