Chamoli: 10वां राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर बुनकरों को किया गया सम्मानित

रिपोर्ट संदीप कुमार

जनपद चमोली में 10वां राष्ट्रीय हथकरघा दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। प्रगति बैक्वेट हॉल, गोपेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम चमोली राजकुमार पांडेय, विशिष्ट अतिथि डॉ रजू बिष्ट ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान हथकरघा क्षेत्र में समर्थ योजना के तहत प्रशिक्षण पूरा करने पर बुनकरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर हथकरघा उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। मेरा हथकरघा मेरा अभिमान के तहत आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को आज मुख्य अतिथि के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

बुनकर सेवा केंद्र चमोली के तकनीकी अधीक्षक अक्षय पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि दसवीं राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के अवसर पर दिल्ली में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में चमोली जिले के दो बुनकरों सहित उत्तराखंड से 10 बुनकरों ने प्रतिभाग किया ।

ये भी पढ़ें 👉:कर्णप्रयाग: PWD के आश्वासन के बाद महाविद्यालय के छात्रों का अनिश्चितकालीन धरना समाप्त

मुख्य अतिथि ने बुनकरों एवं उद्यमियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हथकरघा उद्योग ग्रामीण अर्थव्यवस्था का अभिन्न अंग है और बुनकरों को सशक्त बनाने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार कई योजनाएं चला रही है। उन्होंने कहा कि बुनकर योजनाओं का लाभ उठाएं और नई पीढी को भी हथकरघा व्यवसाय की जानकारी देकर व्यापार को आगे बढाएं। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को भी प्रेरित करते हुए स्थानीय व स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने पर जोर दिया।

Paris Olympic: कुश्ती में गोल्ड मेडल की आस टूटी, विनेश फोगाट फाइनल से पहले अयोग्य घोषित, PM बोले- आप चैंपियनों में चैंपियन हो