Chamoli: देवाल विकासखंड में युवा ब्लॉक प्रमुख और सदस्यों ने ली शपथ, बताई अपनी प्राथमिकताएं 

Chamoli: चमोली जनपद के देवाल विकासखंड में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रमेश चंद्र ने नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख तेजपाल रावत को ब्लॉक प्रमुख पद की शपथ दिलाई। शपथ लेने के बाद देवाल विकासखंड के युवा ब्लॉक प्रमुख तेजपाल रावत ने ज्येष्ठ प्रमुख पद पर दीपक सिंह और कनिष्ठ प्रमुख पद पर पिंकी देवी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों शपथ ग्रहण कार्यक्रम के तहत देवाल के कुल 20 क्षेत्र पंचायत सदस्यों में से 19 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। वहीं देवाल विकासखंड के युवा ब्लॉक प्रमुख ने शपथ ग्रहण में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे विधायक भूपालराम टम्टा का शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। साथ ही खंड विकास अधिकारी जयदीप बैरवाण ने ब्लॉक प्रमुख तेजपाल रावत को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया

ब्लॉक प्रमुख ने गिनाई प्राथमिकता

ब्लॉक प्रमुख की शपथ लेने के बाद तेजपाल रावत ने कहा कि देवाल विकासखंड के प्रत्येक गांव का विकास उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि भारी बारिश और प्राकृतिक आपदा से देवाल में काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि आपदा से देवाल में हुए नुकसान की भरपाई के लिए शासन स्तर से पत्राचार करने के साथ ही क्षतिग्रस्त सड़कों ,पैदल मार्गों को दुरुस्त करने का कार्य उनकी प्राथमिकता में रहेगा।