Champawat: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर में ₹185.20 करोड़ से बनने वाले शारदा कॉरिडोर परियोजना के प्रथम चरण के कार्य का शुभारम्भ करने के साथ ही परियोजना कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।

इस अवसर पर ₹20.50 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के साथ ही शारदा घाट में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।

इस दौरान भैया दूज (च्यूड़ा पूजन) समारोह में मुख्यमंत्री को मातृशक्ति ने अपना स्नेह रूपी आशीष भी दिया।

सीएम धामी ने कहा कि चंपावत में कृषि गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय से संबद्ध एक केंद्र स्थापित किया जाएगा। आपदा प्रभावित क्षेत्र छीनीगोठ में बाढ़ सुरक्षा कार्यों को भी प्राथमिकता के साथ संचालित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि शारदा कॉरिडोर परियोजना के पूरा होने से धार्मिक पर्यटन को नई दिशा मिलेगी और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के व्यापक अवसर भी सृजित होंगे। इसी तरह, हरिद्वार और ऋषिकेश में गंगा कॉरिडोर, तथा हरिपुर कालसी में यमुना तट पर घाट निर्माण कार्य भी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।
