Chardham Yatra 2025: 30 अप्रैल से शुरू हो रही चार धाम यात्रा की तैयारी का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ऋषिकेश स्थित ट्रांजिट कैंप पहुंचे।
यहां उन्होंने ट्रांजिट कैंप परिसर का निरीक्षण किया और मौजूद अधिकारियों से तैयारी के बारे में फीडबैक लिया। फिलहाल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तैयारी पर अपना संतोष जताया है।
ट्रांजिट कैंप का औचक निरीक्षण
उन्होंने अधिकारियों को यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी से बचने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार की चार धाम यात्रा ऐतिहासिक होगी। श्रद्धालुओं को तमाम प्रकार की सुविधा मिलेगी। सरकार ने यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हर संभव इंतजाम किए है।
आईकॉनिक सिटी में विभिन्न कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास
वहीं ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर परियोजना के प्रथम चरण के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश में नगर निगम परिसर में बनने जा रही मल्टी स्टोरी पार्किंग के निर्माण के लिए भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। इसके अलावा उन्होंने राफ्टिंग बेस स्टेशन और कार्यालय भवन निर्माण का शिलान्यास भी किया।
ये भी पढ़ें 👉:हेमवती नंदन बहुगुणा की 106वीं जयंती: सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि ऋषिकेश और आसपास के इलाके को आईकॉनिक सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। जिस देश दुनिया से आने वाले पर्यटक को को यहां पर किसी भी प्रकार के परेशानी का सामना न करना पड़े और ज्यादा से ज्यादा टूरिस्ट क्षेत्र में पहुंचे और स्थानीय लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले।
भारतरत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर सम्मान सभा कार्यक्रम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आशीर्वाद वाटिका ऋषिकेश में भारतरत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर सम्मान सभा कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा हम सबने मिलकर बाबा साहब के दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए जाति, भाषा और क्षेत्र के भेदभाव को मिटाकर एक समरस, संगठित और सशक्त भारत का निर्माण करना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का संपूर्ण जीवन समाज के शोषित, वंचित और उपेक्षित वर्गों को समाज की मुख्यधारा में शामिल करने और सामाजिक समरसता के लिए समर्पित रहा। प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में हमारी सरकार ने यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू कर बाबा साहेब के सामाजिक एकता और समरसता के स्वप्न को साकार करने का कार्य किया है। यह कदम समाज में समानता और न्याय की दिशा में महत्वपूर्ण है।