Chardham yatra: 2 मई को तृतीय केदार तुंगनाथ के तो 21 मई को द्वितीय केदार मद्महेश्वर के खुलेंगे कपाट

Chardham yatra 2025: द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर के कपाट 21 मई को खुलेंगे। वहीं दो मई को तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के मंदिर के कपाट खुलेंगे। बैशाखी पर उनके शीतकालीन प्रवास स्थल से तिथि घोषित की गयी।


Uttarakhand Tungnath Madmaheshwar Door Open Date: उत्तराखंड में पंच केदारों में से दो केदारों के कपाट खुलने की तिथि बैशाखी के पर्व पर उनके शीतकालीन प्रवास स्थल से घोषित की गयी।

2 मई को खुलेंगे तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट

तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट 2 मई को मिथुन लग्न में पूर्वाह्न 10:15 बजे खोले जायेंगे। शीतकालीन प्रवास मर्कटेश्वर मंदिर मक्कूमठ में तुंगनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि तय की गई।

तुंगनाथ की चल विग्रह डोली बुधवार 30 अप्रैल को मर्करेटेश्वर मंदिर मक्कूमठ से मक्कूमठ के निकट भूतनाथ मंदिर में आयेगी। इस दिन 30 अप्रैल को भूतनाथ मंदिर में प्रवास रहेगा। बृहस्पतिवार 1 मई को तुंगनाथ जी की चल विग्रह डोली भूतनाथ मंदिर से चोपता पहुंचेगी। शुक्रवार 2 मई सुबह भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह डोली चोपता से तुंगनाथ पहुंचेगी। 2 मई को पूर्वाह्न 10.15 सवा दस बजे तुंगनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे।

21 मई को खुलेंगे द्वितीय केदार मदमहेश्वर के कपाट

वहीं पंच केदारों में द्वितीय केदार के नाम से विश्व विख्यात भगवान मदमहेश्वर के कपाट 21 मई को खोले जायेंगे। बैशाखी पर्व पर कपाट खोलने व चल विग्रह उत्सव डोली के शीतकालीन गद्दी ॐकारेश्वर मन्दिर से कैलाश रवाना होने की तिथि शीतकालीन गद्दी ॐकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ में पंचाग गणना के अनुसार घोषित कर दी गयी है।

ये भी पढ़ें 👉:Chardham Yatra: धामी सरकार का संकल्प, मोदी सरकार का समर्थन : चारधाम में डॉक्टरों की तैनाती को एनएमसी की मंजूरी

18 मई को भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव मूर्तियां ॐकारेश्वर मन्दिर से सभा मण्डप मे विराजमान होगी तथा 19 मई को भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर से धाम के लिए रवाना होगी तथा विभिन्न यात्रा पडा़वो पर श्रद्धालुओ को आशीर्वाद देते हुए 21 मई को मदमहेश्वर धाम पहुंचेगी तथा भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के धाम पहुंचने पर मदमहेश्वर धाम के कपाट वेद ऋचाओ के साथ ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिये जायेंगे।