Chardham yatra 2024: मुख्यमंत्री पुष्कर धामी बुधवार को श्री बद्रीनाथ धाम पहुँचे। जहाँ उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान बदरीविशाल का आशीर्वाद लिया। सीएम ने धाम में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया। तीर्थ पुरोहितों से मुलाकात की और हक-हकूक धारियों के साथ संवाद स्थापित किया। वहीं स्थानीय दुकानदारों से भी भेंट कर हालचाल जाना।
बता दें कि बद्रीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर यानी कार्तिक पूर्णिमा को बंद हो जाएंगे। इस बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी बद्रीनाथ धाम के दर्शन करने पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कहा, यात्रा अपने अंतिम चरण में है। इस बार की यात्रा की व्यवस्था पर हमारे सभी तीर्थ-पुरोहित समाज के लोग, धार्मिक संगठनों के लोग, होटल असोसिएशन वगैरह ने संतुष्टि व्यक्त की है।
सीएम धामी ने आगे कहा, अब कपाट बंद होने में चार दिन बचे हैं, लेकिन भक्त अभी भी बड़ी संख्या में भगवान बद्री विशाल के दर्शन करने के लिए यहां हैं।