Chardham yatra: चारों धामों में मोबाइल फोन की नो एंट्री, इन मामलों में होगी सख्त कार्रवाई

चारधाम यात्रा में लगातार भीड़ बढ़ने की वजह से अब उत्तराखंड शासन ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब मंदिर के 50 मीटर के दायरे में अगर कोई भी श्रद्धालु मोबाइल का इस्तेमाल करता हुआ दिखाई देगा, तो उस पर कार्रवाई होगी।


उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा अपने चरम पर है। पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष दोगुनी संख्या में श्रद्धालुओं की संख्या देखने को मिल रही है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी जिलाधिकारी और पुलिस अधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं कि मंदिर के 50 मीटर के दायरे में किसी तरह का कोई भी मोबाइल श्रद्धालु प्रयोग ना करें।

बिना रजिस्ट्रेशन के नहीं कर पाएंगे चारधाम के दर्शन 

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बताया कि उत्तराखंड शासन ने देश के सभी राज्यों के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि उनकी ओर से सभी श्रद्धालुओं को अवगत करा दिया जाए कि बिना रजिस्ट्रेशन किसी को भी चारधाम के दर्शन नहीं करने दिए जाएंगे। उन्होने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष दोगुनी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। सभी श्रद्धालुओँ को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है।

 50 मीटर के दायरे में मोबाईल फोन पर बैन 

मुख्य सचिव ने बताया कि बिना रजिस्ट्रेशन के किसी को भी चारधाम यात्रा के दर्शन की अनुमति नहीं होगी। वहीं उन्होने बताया कि चारो धामों के मंदिर परिसर के 50 मीटर की परीधि में कोई भी श्रद्धालु मोबाईल का प्रयोग नहीं कर सकेगा।

ये भी पढ़ें 👉:बद्रीनाथ धाम में पुलिस ने गोण्डा गैंग के 8 टप्पेबाजों को किया गिरफ्तार

अफवाह या गलत वीडियो चलाने वालों पर भी होगी कार्रवाई 

मुख्य सचिव ने कहा कि बहुत ज्यादा संख्या में श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए आ रहे हैं। इस दौरान कई लोग ऐसे भी पहुंच रहे जो आस्था नहीं बल्कि केवल घूमने के लिए आ रहे हैं और उनकी कुछ हरकतों की वजह से लोगों की आस्था को ठेस पहुंच रही है। कहा कि इस बात का विशेष ध्यान देने की जरूरत है कि यहां आस्था को कोई ठेस न पहुंचाया। धार्मिक भावनाएं आहत नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही शासन ने यह भी साफ कर दिया है कि किसी तरह की अफवाह या गलत वीडियो चलाने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।