बच्चों ने संदेश देने के लिए बनाई मानव श्रृंखला, खींचा सबका ध्यान

जोशीमठ के बच्चों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर कचरा मुक्त भारत का संकल्प लिया गया। नगर पालिका परिषद द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा एवं इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 के तहत मानव शृंखला से भारत का मानचित्र बनाकर कचरा मुक्त भारत बनाने का संकल्प दिलाया गया।

Joshimath children formed a human chain and took a pledge for a garbage free India

जोशीमठ स्नो वॉरियर टीम द्वारा जीजीआईसी एवं देव भूमि विद्यालय के अध्यापक और बच्चों के सहयोग से यह संदेश पहुंचाया गया। रावीग्राम मैदान पर मानव शृंखला से स्वच्छता का संदेश दिया गया। बच्चों द्वारा बनाई मानव श्रृंखला ने हर किसी का ध्यान खींचा।