सीएम धामी के भव्य रोड शो में भारी संख्या में महिला शक्ति शामिल हुई।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार के देवपुरा चौक से ऋषिकुल मैदान तक ढोल नगाड़ों की थाप पर भव्य रोड शो किया। रोड शो में भारी संख्या में महिला शक्ति शामिल हुई।
सीएम के साथ राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी, सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, नगर विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:भाजपा ने प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को उत्तराखंड से राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किया
ऋषिकुल मैदान में सोमवार को नारी शक्ति महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 1,168 करोड़ की 158 परियोजनाओं की सौगात जिले को दी ।