उत्तराखंड। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को ऋषिकेश में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों और गंगा नदी के बढ़ते जल स्तर और जनपद पौड़ी के आपदा प्रभावित क्षेत्र मोहनचट्टी (यमकेश्वर) का हवाई सर्वेक्षण किया।
इसके पहले सोमवार सुबह में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड में हो रही भारी बारिश के संबंध में शासकीय आवास पर उच्चस्तरीय बैठक की। इस दौरान अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों एवं वहां किए जा रहे राहत व बचाव कार्यों की जानकारी ली। साथ ही चारधाम यात्रा पर 14-15 अगस्त तक रोक लगाने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन एवं SDRF द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी हैं। प्रदेश सरकार द्वारा आपदा प्रभावितों की हर सम्भव मदद की जा रही है।