CM धामी ने किया हरिद्वार में क्रिकेट स्टेडियम का लोकार्पण, पिच पर उतरकर जमकर लगाए चौके छक्के

सीएम ने HRDA द्वारा ₹9 करोड़ की लागत से प्राधिकरण क्रिकेट स्टेडियम के विकास व विस्तार कार्य, ₹1.43 करोड़ की लागत से डाम कोठी पुल एवं ₹3.3 करोड़ की लागत से चंडी देवी पुल के विद्युत फसाड सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया।


हरिद्वार में एचआरडीए द्वारा निर्मित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उद्घाटन किया गया। मुख्यमंत्री धामी ने हरिद्वार भल्ला स्टेडियम में पहुंचकर स्टेडियम का उद्घाटन किया। इस मौके पर प्रेस क्लब हरिद्वार और यूथ टीम द्वारा एक क्रिकेट मैच भी खेला गया।

खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देकर सबसे पहले पिच पर उतर कर मुख्यमंत्री ने क्रिकेट खेलकर मैच का शुभारंभ किया, रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने गेंदबाजी की और मुख्यमंत्री धामी ने जमकर चौके छक्के लगाएं, मौजूद सभी दर्शक उत्साहित हुए और पूरा स्टेडियम तालिया से गूंज पड़ा,

HRDA के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह द्वारा हरिद्वार के खिलाड़ियों को एक अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनाकर सौगात के रूप में दिया गया है जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री धामी ने किया।

ये भी पढ़ें 👉:Uttarakhand STF ने रुद्रपुर पुलिस के साथ मिलकर 10 सालों से फरार चल रहे शातिर हत्यारोपी को बिहार से किया अरेस्ट

सीएम धामी ने कहा कि आज लोकार्पित किए गए विकास कार्य हरिद्वार क्षेत्र की प्रगति और सौंदर्यीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इससे न केवल खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।