रेल मंत्री से मिले CM धामी, ट्रेन कनेक्टिविटी को लेकर हुई चर्चा

सीएम धामी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से अहमदाबाद से काठगोदाम, हरिद्वार और देहरादून को जोड़ने हेतु सीधी रेल सेवा शुरू करने की भी बात की।


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज शुक्रवार को नई दिल्ली में रेल भवन पहुंचकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में ट्रेन कनेक्टिविटी को बेहतर बनाए जाने को लेकर चर्चा की।

ये भी पढ़ें: Uttarakhand करेगा 38वें नेशनल गेम्स की मेजबानी, 9 नवंबर को मिलेगा ध्वज

सीएम धामी ने रेल मंत्री से लखनऊ से देहरादून के बीच ‘वंदे भारत’ एक्सप्रेस के संचालन व पर्वतीय क्षेत्रों में रेल सेवा के विस्तार के दृष्टिगत बहुप्रतीक्षित टनकपुर-बागेश्वर रेललाइन निर्माण की स्वीकृति जल्द देने का अनुरोध किया।

ये भी पढ़ें7 नवंबर से राष्ट्रपति का उत्तराखंड दौरा, ये रहेगा कार्यक्रम

साथ ही अहमदाबाद से काठगोदाम, हरिद्वार और देहरादून को जोड़ने के लिए भी सीधी रेल सेवा शुरू करने, दून एक्सप्रेस में कोटद्वार के कोच का व जनता एक्सप्रेस में रामनगर के कोच का दोबारा से परिचालन करने और टनकपुर से राजस्थान के मेहंदीपुर बाला जी तक नई रेल सेवा शुरू करने का भी अनुरोध किया।

अब तक 94 हजार करोड़ के एमओयू पर हुए करार

बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को अहमदाबाद से दिल्ली लौटे।  मुख्यमंत्री ने कहा, निवेशक सम्मेलन के लिए लंदन, बर्मिंघम, दिल्ली, दुबई, अबूधाबी के साथ चेन्नई, बंगलुरू, अहमदाबाद में रोड शो कर उद्योग समूहों के साथ बैठक की गई। आठ और नौ दिसंबर को देहरादून में प्रस्तावित वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए अब तक 94 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव पर एमओयू हो चुके हैं।

World Cup: टीम इंडिया की घातक गेंदबाजी की जमकर हुई तारीफ