सीएम धामी ने ग्वालदम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से की मुलाकात
महिलाओं ने सीएम धामी को हस्त निर्मित उत्पाद किए भेंट
‘आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड’ के विजन को साकार करने में मातृशक्ति का अहम योगदान- सीएम
चमोली जनपद दौरे के दूसरे दिन आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ग्वालदम में बधाणगढी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने महिला समूह के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ‘वोकल फॉर लोकल’ को आत्मसात करते हुए ‘आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड’ के विजन को साकार करने में हमारी मातृशक्ति का विशेष योगदान मिल रहा है। हमारी सरकार द्वारा हस्त निर्मित उत्पादों को नयी पहचान एवं मंच प्रदान करने हेतु ‘मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना’ सहित अनेकों योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इस दौरान महिलाओं ने लाल चावल, मंडुवे का आटा, झंगोरा, तिलों का तेल, राजमा आदि पहाडी उत्पाद मुख्यमंत्री को भेंट किए।
इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ग्वालदम हेलीपैड पर सैरिमोनियल ड्रेस से सजे चमोली पुलिस के जवानों ने सलामी दी।