Nikaay Chunaav: कुमाऊं में सीएम धामी ने झौंकी ताकत, प्रत्याशियों के समर्थन में मांगे वोट

हल्द्वानी में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रोड शो किया। उन्होंने जनता से मेयर पद के प्रत्याशी गजराज बिष्ट के समर्थन में वोट डालने की अपील की।

रोड शो कालाढूंगी रोड से होते हुए नैनीताल रोड होकर तिकुनिया में पहुंची। यहां मुख्यमंत्री धामी ने जनसभा को संबोधित किया।

रोड शो में सांसद अजय भट्ट, भाजपा प्रत्याशी गजराज सिंह, विधायक बंशीधर भगत, मोहन सिंह बिष्ट समेत भाजपा के कई बड़े नेता शामिल रहे।

बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को रुद्रपुर, नैनीताल, भवाली और भीमताल के भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में भी आयोजित जनसभा में भाग लिया।