पौड़ी। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड दौरे के तीसरे दिन शनिवार को क्षेत्र के चार विद्यालयों का निरीक्षण करने पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यमकेश्वर विकासखंड के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय ठांगर का उद्घाटन किया। जहां उन्होंने बचपन में पढ़ाई की थी। सीएम योगी ने अपने पुराने क्लासरूम में भी समय बिताया और बच्चों को चॉकलेट व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने शिक्षकों से संसाधनों का सदुपयोग कर बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का आह्वान किया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्राथमिक विद्यालय ठांगर, जूनियर हाई स्कूल ठांगर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिथ्याणी और राजकीय जूनियर हाई स्कूल कांडी में पहुंचे। इन चारों विद्यालयों को सीएम योगी की पहल पर सीएसआर फंड से नवीनीकरण कार्य के साथ ही फर्नीचर उपलब्ध कराया गया है।
सीएम योगी इन विद्यालयों में नवीनीकरण कार्यों का जायजा लिया। वर्तमान समय में प्राथमिक विद्यालय बिथ्याणी में छात्र संख्या 16 है। प्राथमिक विद्यालय ठांगर में 22, जूनियर हाईस्कूल कांडी में 32, जूनियर हाईस्कूल ठांगर में 30 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। सीएम योगी के कार्यक्रम को देखते हुए इन सभी विद्यालयों को फूलों से सजाया गया है। सीएम योगी के दौरे को लेकर शिक्षकों, छात्र-छात्राओं के साथ ही ग्रामीणों में भी उत्साह था।
बता दें कि योगी आदित्यनाथ की कक्षा एक से पांच तक की शिक्षा प्राथमिक विद्यालय ठांगर में हुई है। जबकि जूनियर हाई स्कूल ठांगर से कक्षा छह की पढ़ाई की। उसके बाद कक्षा सात से नौ तक जनता इंटर काॅलेज चमकोटखाल में पढ़े। कक्षा 10 की पढ़ाई राजकीय इंटर कॉलेज गजा टिहरी में की। कक्षा 11 और 12 की पढ़ाई भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश में की। उसके बाद स्नातक की पढ़ाई के लिए कोटद्वार चले गए।
सीएम योगी अपनी भतीजी की शादी में शामिल हुए
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी भतीजी की शादी में भी शामिल हुए। शादी समारोह में शामिल होने के लिए शुक्रवार को राज्यपाल ले. जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह व सीएम पुष्कर सिंह धामी पंचूर गांव पहुंचे। राज्यपाल व सीएम धामी ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया।
ये भी पढ़ें 👉:Delhi Election Result: AAP को तगड़ा झटका, अरविंद केजरीवाल,मनीष सिसोदिया हारे, CM आतिशी कड़े मुकाबले में जीतीं
शादी समारोह में सांसद अनिल बलूनी और त्रिवेंद्र सिंह रावत भी शामिल हुए। राज्यपाल और मुख्यमंत्री धामी करीब तीन बजे पंचूर से वापस लौट गए। बीते बृहस्पतिवार को आचार्य बालकृष्ण भी योगी आदित्यनाथ से मिलने पंचूर गांव पहुंचे थे।