मुख्यमंत्री ने द्वीप प्रज्वलित कर महोत्सव का किया शुभारम्भ
कार्यक्रम मे IIT रुड़की के साथ किया गया MOU साइन
IIT रुड़की की ओर युवाओ को दी जाएगी ट्रैनिंग
MICROSOFT के साथ भी किया गया MOU साइन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति मे हुए दोनों MOU पर हस्ताक्षर
मुख्यमंत्री ने रोजगार प्रयास पोर्टल को किया लॉन्च
देहरादून के परेड ग्राउंड मे उत्तराखंड युवा महोत्सव का आयोजन किया गया था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की..मुख्यमंत्री ने द्वीप प्रज्वलित कर महोत्सव का शुभारम्भ किया..कार्यक्रम मे IIT रुड़की और MICROSOFT के साथ MOU साइन किया गया..IIT रुड़की और MICROSOFT की ओर से युवाओ को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
वहीं कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री ने रोजगार प्रयास पोर्टल को भी लॉन्च किया… इस पोर्टल के माध्यम से युवाओ को ना सिर्फ रोजगार की जानकारी मिलेगी बल्कि इसी पोर्टल मे विभिन्न विभागों मे आउट सोर्स के जरिये खाली पड़े पदो की जानकारी मिल सकेगी… कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने युवाओ को नियुक्ति पत्र भी वितरित किए…
मुख्यमंत्री ने कहा की सरकार युवाओ को रोजगार देने की दिशा मे कार्य कर रही है इसी दिशा मे उत्तराखंड युवा महोत्सव का आयोजन कर सरकार की ओर से युवाओ के हित मे चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देना था।