धर्मनगरी की कॉलोनियां बनी जंगली हाथियों की सैरगाह, देखिए video 

ताजा मामला हरिद्वार के मिश्रपुर की शिव विहार कॉलोनी का का है जहां देर रात हाथी देखा गया। तो वहीं दूसरा वीडियो भेल गेट के सामने का है जहा शाम को ही हाथी को टहलते हुए देखा गया। दोनों ही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।


रिपोर्ट -सोनू उनियाल

धर्मनगरी हरिद्वार में इन दिनों दिन हो या रात आप वाइल्डलाइफ सफारी का आनंद ले सकते हैं । यहां आपको कभी भी जंगली हाथी सड़कों पर घूमते हुआ दिख जाएगे। ज़ी हां, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि हरिद्वार में इन दिनों लगातार रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों का आना जारी है ।

ताजा मामला हरिद्वार के मिश्रपुर की शिव विहार कॉलोनी का का है जहां देर रात हाथी देखा गया, जिसका वीडियो स्थानीय निवासी द्वारा बना लिया गया, तो वहीं कल का ही एक वीडियो भी भेल छेत्र के भेल के गेट के सामने का है, जहा शाम को ही हाथी को टहलते हुए देखा गया। दोनों ही वीडियो हरिद्वार में सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

जानकारी देते हुए हरिद्वार के रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि हरिद्वार के कुछ रिहाईसी क्षेत्र में बार-बार वन्य जीवों का आना जाना लगा रहता है।

ये भी पढ़ें: BJP विधायक और अधिकारी में कहासुनी, वीडियो वायरल, देखिए

हाथी के देखे जाने का कारण बताते हुए रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि रिहायशी क्षेत्रो में वेस्ट मैनेजमेंट ठीक ना होने के कारण हाथी और जंगली जानवर जंगल से निकालकर रिहायसी क्षेत्रों में आ जाते हैं , हमारे द्वारा राजा जी को इस बारे में पत्र भी लिखा गया है और जल्द ही चालान की कार्रवाई हम इन कॉलोनी में करनी शुरू करेंगे ताकि जंगली जानवर इन कॉलोनी की ओर आकर्षित न हो।