Bijnor: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा, उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह जी के नगीना स्थित आवास पहुंचकर उनकी पूज्य दिवंगत माताजी को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने धर्मपाल एवं शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ईश्वर से प्रार्थना की कि वह पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।