कारोबारी अंकित चौहान की हत्या फिर चर्चा में
हत्याकांड पर जल्द बनने जा रही है वेब सीरीज
जहरीली गर्लफ्रेंड माही का बड़े पर्दे पर दिखेगा कुबूलनामा
कोबरा से डसवाकर प्रेमी को दी थी खौफनाक मौत
उत्तराखंड। बहुचर्चित कारोबारी अंकित चौहान हत्याकांड मामले में वेब सीरिज बनने जा रही है। कोबरा से कटवाकर की गई हत्या के इस चर्चित केस को लेकर मुंबई के एक डायरेक्टर ने हल्दवानी के एसएसपी पंकज भट्ट से संपर्क किया है। डायरेक्टर ने एसएसपी से वेब सीरीज बनाने की इच्छा जताते हुए पूरे घटनाक्रम की जानकारी मांगी।
पुलिस पूछताछ में माही का कबूलनामा
हल्द्वानी में हुए अंकित हत्याकांड में मुख्य आरोपियों के पकड़े जाने के बाद प्रेमिका ने चौंकाने वाले खुलासे किए थे। उसने बताया था कि अंकित को बेहोशी की हालत में नहीं बल्कि जबरन पकड़कर सांप से डसवाया गया। अंकित को सांप से डसवाने से पहले पांच लोगों ने उसके ऊपर कंबल डालकर दबोचा लिया था। पुलिस पूछताछ में ये सारी बातें माही ने कबूली हैं।
कोबरा से डसवाकर प्रेमी को दी थी खौफनाक मौत
आपको बता दें कि हल्द्वानी के तीन पानी में कारोबारी अंकित चौहान की लाश कार में मिली थी। कार लॉक थी और एसी फुल पर था। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। पहले तो मामला बीमारी का लगा लेकिन जब परिवारवालों ने शक जताया तो पुलिस ने बॉडी को चेक किया। अंकित के पैर पर कोबरा के डसने के निशान थे। पुलिस को साफ हो गया कि अंकित की हत्या कोबरा से कटवाकर की गई है।
सपेरा हुआ गिरफ्तार तो खुल गई पूरी कहानी
छानबीन के बाद पुलिस ने सपेरे रमेश नाथ को पकड़ा। पूछताछ में रमेश ने सारे राज खोल दिए। रमेश ने बताया कि अंकित की गर्लफ्रेंड डॉली उर्फ माही ने ही उसे मारने के लिए कोबरा मंगवाया था। बाद में पुलिस ने माही, उसके साथी दीप कांडपाल, नौकर रामअवतार, उसकी पत्नी ऊषा को गिरफ्तार कर लिया था। यह मामला पूरे देश में सुर्खियों में रहा। माही भी एकाएक सोशल मीडिया में छा गई। अब यह कहानी मुम्बई में फिल्मी दुनिया तक पहुंच चुकी है। जल्द इस पर वेब सीरीज बनने जा रही है।
मैगजीन में भी छपेगी कहानी
माही और अंकित के प्रेम कहानी से दर्दनाक अंत तक का सफर जल्द पुस्तक और मैगजीन में छपने जा रही है। इस पर एक किताब पुलिस से रिटायर्ड आईपीएस लिखने जा रहे हैं। इसके अलावा यह घटनाक्रम बहुत पुरानी मैगजीन में छपने जा रहा है। पुस्तक और मैगजीन से जुड़े लोगों ने एसएसपी पंकज भट्ट से मुलाकात कर हत्याकांड का पूरा ब्योरा नोट किया है।