कोविड़ कर्मचारियों ने राज्यपाल से मांगी इच्छा मृत्यु 

रिपोर्ट -सोनू उनियाल

Covid 19 के समय विभिन्न अस्पतालों में लगे संविदा कर्मचारियों पिछले 4 माह से देहरादून स्थित एकता बिहार में धरने पर बैठे हुई है। जिसमे कर्मचारियों लगातार अपनी नियुक्ति की मांग कर रहे । लेकिन अब बेरोजगार कर्मचारियों के सब्र का बांध टूट गया है।

कर्मचारियों के द्वारा धरना स्थल से राज्यपाल को खून से लिखा एक पत्र भेजा गया है जिसमे उन्होंने अपने लिए इच्छा मृत्यु की मांग की है।

आपको बता दे की कोविड महामारी के समय प्रदेश के विभिन्न चिकित्सालयों में *फार्मेसिस्ट, स्टाफ नर्स, ऑक्सीजन प्लांट टैक्नीशियन, डाटा एंट्री ऑपरेटर, वार्ड बॉय/वार्ड आया* आदि पदों पर नियुक्तियां की गई थी, लेकिन कोविड महामारी के समाप्त होने के उपरान्त सभी कोविड कर्मचारियों की सेवा समाप्ति कर दी गई थी। जििसके बाद से लगातार वो सभी कर्मचारी आदोलन की राह पकड़े हुए है।