उत्तराखंड पहुंचा शहीद कैप्टन दीपक का पार्थिव शरीर, जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सीएम, राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि 

देशभर में आज 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया जा रहा हैं। इस अवसर पर जगह जगह तिरंगा फहराया जा रहा है। वहीं उत्तराखंड में जश्न के साथ गम का माहौल भी है। शहीद कैप्टन दीपक सिंह का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा हुआ उत्तराखंड पहुंच गया है।


जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए कैप्टन दीपक सिंह का पार्थिव शरीर उत्तराखंड पहुंच गया है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सीएम पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल गुरमीत सिंह ने देहरादून के वीर सपूत कैप्टन दीपक सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।

बता दें कि कल जम्मू-कश्मीर में डोडा के अस्सर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के दौरान कैप्टन दीपक सिंह घायल हो गए थे, जिन्हें बाद में बचाया ना जा सका। शहीद कैप्टन दीपक सिंह दो बहनों के इकलौते भाई थे। वह तीन भाई-बहनों में सबसे छोटे थे। तीन माह पहले ही उनकी छोटी बहन ज्योति की शादी हुई थी, जिसमें शामिल होने के लिए दून आए हुए थे। बड़ी बहन मनीषा केरल में रहती है।

ये भी पढ़ें 👉:जम्मू-कश्मीर: डोडा आतंकी मुठभेड़ में उत्तराखंड का एक और लाल शहीद, सीएम धामी ने जताया दुख

मूलरूप से उत्तराखंड के अल्मोड़ा (वर्तमान में देहरादून) के रहने वाले कैप्टन दीपक ने बारहवीं तक की पढ़ाई सेंट थामस स्कूल से की। 13 जून 2020 को वह सेना में कमीशन हुए। उनके पिता महेश सिंह उत्तराखंड पुलिस के रिटायर कार्मिक हैं। वह पुलिस मुख्यालय में तैनात थे और इसी साल अप्रैल में वीआरएस लिया था। मां चंपा देवी गृहणी है।