Dehradun: गर्भवती महिला से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, बोला- रंजिशन फंसाया, वहीं पीड़िता के पति का बयान वायरल, मामले में नया मोड़

Dehradun: चकराता में गर्भवती दलित महिला से दुष्कर्म के गंभीर मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई दिखाते हुए आरोपी युवक को लाखामंडल पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पीड़िता के मजिस्ट्रेटी बयान भी दर्ज किए जा चुके हैं।

दरअसल, 30 नवंबर को राजस्व क्षेत्र के एक गांव की महिला ने चकराता तहसील पहुंचकर नायब तहसीलदार को तहरीर सौंपी थी। महिला ने गांव के ही मुकेश चौहान पर जबरन दुष्कर्म करने, पंचायत द्वारा एक लाख रुपये में मामला दबाने और जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे।

 

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर केस को राजस्व पुलिस से हटाकर नियमित पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया। इसके बाद जांच अधिकारी उपनिरीक्षक हेमा बिष्ट ने तेजी दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

उधर, आरोपी मुकेश चौहान ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इंकार करते हुए कुछ लोगों पर रंजिशन फंसाने का आरोप लगाया है।

वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हुए महिला के पति के बयान ने मामले को नया मोड़ दे दिया है। जिसमें महिला के पति बता रहे हैं कि रेप नहीं हुआ बल्कि कोशिश की गई थी जिससे पूरे प्रकरण को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं।