Ravi Badola murder case: रायपुर थाना क्षेत्र में घटित हत्याकांड में देहरादून पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया । देर रात्रि को देहरादून पुलिस टीम व हरिद्वार पुलिस टीम की संयुक्त घेराबंदी में अभियुक्त मनीष, योगेश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया।
देहरादून में रायपुर थाना क्षेत्र में हुए रवि बडोला हत्याकांड के मुख्य आरोपी योगेश और मनीष को हरिद्वार पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के हरिद्वार क्षेत्र में आने की सूचना मिलने पर हरिद्वार पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान बहादराबाद के शांतरशाह क्षेत्र में एक बाइक पर दो लोग आते दिखाई दिए, जब उनको रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने पुलिस पर फायर करके भागने का प्रयास किया।
इस पर जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लगी है। इसके बाद उनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार मनीष कुमार सिंह ग्राम नारायणगढ़ थाना रेवती जनपद बलिया उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। योगेश निवासी ललसाना थाना गंगानगर मेरठ उत्तर प्रदेश का निवासी है।
16 जून की रात हुई थी रवि बडोला की हत्या
गिरफ्तार हुए मनीष ने रामवीर के साथ मिलकर 16 जून की रात को रवि बडोला और उनके दो दोस्तों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थी। इसके बाद वह कार लेकर शहर के रास्ते होते हुए आशारोड़ी बैरियर को तोड़कर भाग निकले थे। इन लोगों की गोलीबारी में रवि बडोला की मौत हो गई थी। दीपक के दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
ये भी पढ़ें 👉:देहरादून में देर रात हुई फायरिंग में एक युवक की मौत, दो घायल
बडोली मर्डर केस के सातों आरोपी गिरफ्तार
इस घटना में सात आरोपी शामिल थे। घटना के बाद ही तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी थी। वहीं दून पुलिस ने 18 जून को दो आरोपियों की गिरफ्तारी की थी। साथ ही देर रात फरार दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद सभी 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर ली गई है।
यूट्यूबर पर चढ़ा ऐसा खुमार..कि लाइक कमेंट्स के लिए धर्मनगरी में बांट रहा बीयर, वीडियो हुआ वायरल