रिपोर्ट -सोनू उनियाल
देहरादून। देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नशे को रोकने के लिए पुलिस द्वारा जगह जगह चैकिंग अभियान चलाए जा रहे है।
मंगलवार को चौकी हर्रावाला, थाना डोईवाला क्षेत्र के अन्तर्गत पुलिस द्वारा नियमित रात्रि चौकिंग के दौरान शराब तस्करी करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। व्यक्तियों की पहचान आजाद नेगी पुत्र स्व0 श्री शरद सिह नेगी के कब्जे से 42 पव्वे देशी शराब, 23 पव्वे अंग्रेजी शराब(रॉयल स्टैग), 42 पव्वे(मैकडावल न0-1 विहस्की) एवं 19 पव्वे अंग्रेजी शराब (8 पीएम विहस्की), कुल 126 पव्वे अंग्रेजी शराब तथा दशरथ सिह पुत्र स्वं0 राजवीर के कब्जे से 48 पाऊच टैट्रा पैक माल्टा देशी शराब बरामद गई। दोनो व्यक्तियों के विरुद्ध कोतवाली डोईवाला में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
Rishikesh: दो किलो 642 ग्राम गांजे के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार
गौरतलब है कि आरोपी आजाद सिंह नेगी पूर्व में शराब तस्करी में जेल जा चुका है जिस पर आबकारी अधिनियम के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायलय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस टीम में उ0नि0 रमन बिष्ट, चौकी प्रभारी हर्रावाला, कानि0 दिनेश रावत, विकास रावत, हे0का0 देवेन्द्र सिंह, रि0का0 मुरारीलाल
Paris Olympics: नीरज चोपड़ा की शानदार शुरुआत, पहले ही प्रयास में फाइनल के लिए किया क्वालिफाई