
देहरादून जिले में दो दिन पहले प्रेमनगर के बॉयज़ पीजी हॉस्टल के बाहर फायरिंग की घटना हुई थी। इस मामले में पुलिस ने पहले ही वेद भारद्वाज नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में खुलासा हुआ कि यूनिवर्सिटी के दो गुटों में लंबे समय से वर्चस्व की लड़ाई चल रही थी। इसी कड़ी में विरोधी पक्ष को डराने के लिए फायरिंग की गई थी।
Dehradun: एसएसपी देहरादून के निर्देश पर प्रेमनगर पुलिस ने देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों गुटों से जुड़े सात छात्रों को पकड़ लिया। सभी को मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर भारी मुचलकों पर पाबंद कराया गया। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी प्रशासन को भी इन छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की रिपोर्ट भेजी गई है।
ये भी पढ़ें 👉:Operation Kalanemi: सनातन की आड़ में ठगी पर सीएम धामी का प्रहार, अब तक बांग्लादेशी समेत 300 से अधिक गिरफ्तार
पुलिस का कहना है कि प्रेम नगर और आसपास की यूनिवर्सिटी में उपद्रोही छात्रों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। अभी तक 85 छात्रों को अलग-अलग यूनिवर्सिटियों से निष्कासित किया जा चुका है। पुलिस का साफ संदेश है की पढ़ाई की आड़ में अराजकता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।