Dehradun: अंकिता भंडारी हत्याकांड जैसे अत्यंत संवेदनशील विषय पर कांग्रेस द्वारा लगातार की जा रही तथ्यों से परे, भ्रमित करने वाली एवं घृणित राजनीति के विरोध में आज भारतीय जनता पार्टी देहरादून ग्रामीण सहसपुर महिला मोर्चा के तत्वावधान में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सहसपुर मुख्य बाजार में कांग्रेस का पुतला दहन कर जनभावनाओं को सशक्त स्वर दिया गया।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष सहसपुर सिद्धार्थ तोमर, जिला महामंत्री देहरादून ग्रामीण यशपाल नेगी, जिला उपाध्यक्ष नवीन रावत, जिला मंत्री प्रमोद एवं संदीप अंथील, प्रदेश महामंत्री अनुसूचित मोर्चा विनोद लक्खा सहित ऋषि, गजेंद्र, संजय नौटियाल तथा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष कमला, दीक्षा, नीलम रावत एवं बीना ने सहभागिता की।
वक्ताओं ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड पर कांग्रेस द्वारा बार-बार तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत करना न केवल न्याय प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास है, बल्कि पीड़ित परिवार की पीड़ा के साथ भी खिलवाड़ है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस इस जघन्य अपराध को राजनीतिक लाभ के लिए भुनाने का प्रयास कर रही है, जिसे जनता किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं करेगी।
भाजपा नेताओं ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है और कानून अपना काम कर रहा है। साथ ही चेतावनी दी कि यदि कांग्रेस ने संवेदनशील मामलों पर गैर-जिम्मेदाराना राजनीति जारी रखी तो भाजपा सड़कों पर उतरकर जनभावनाओं की रक्षा करती रहेगी।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस विरोधी नारे लगाए गए और दोषियों को कठोरतम सजा दिलाने की मांग की गई।
