Dehradun: मुख्यमंत्री ने चयनित 1347 सहायक अध्यापकों को बांटे नियुक्ति पत्र

Dehradun: देहरादून में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में लोक सेवा आयोग के माध्यम से सचिवालय प्रशासन विभाग में चयनित 109 समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी तथा उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से शिक्षा विभाग में चयनित 1347 सहायक अध्यापकों (एलटी) को नियुक्ति पत्र प्रदान कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज इतने बड़े पैमाने पर मिली ये नियुक्तियाँ उन लोगों को करारा जवाब है जो हमेशा सरकार की नीति और नियत पर सवाल उठा रहे थे। हमने न केवल भ्रष्ट तंत्र पर प्रहार किया है, बल्कि एक ऐसी पारदर्शी व्यवस्था खड़ी की है जिसमें मेहनत और ईमानदारी ही सफलता की कुंजी है।

कहा कि पिछले 4 वर्षों में अब तक प्रदेश के 26,500 से अधिक प्रतिभावान युवाओं को सरकारी सेवाओं में अवसर मिल चुका है। हमारी सरकार युवाओं के भविष्य की रक्षा हेतु पूर्णतः संकल्पित है।