Dehradun: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को परिवहन निगम की 20 नई एसी यूटीसी मिनी (टेंपो ट्रैवलर) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इनमें से 10 टेम्पो ट्रैवलर वाहन देहरादून-मसूरी और 10 टेम्पो ट्रैवलर वाहन हल्द्वानी नैनीताल रूट पर चलेंगे। इससे नैनीताल- हल्द्वानी और देहरादून – मसूरी के बीच जाम की समस्या में भी कमी आयेगी।
सीएम ने कहा कि ये पहल सफल रही तो, इस तरह की सेवाओं की संख्या और बढ़ाई जायेगी। टेंपो ट्रैवलर को हरी झंडी दिखाने के बाद सीएम धामी ने कैम्प कार्यालय से जीटीसी हेलीपैड तक सफर भी किया। सीएम ने कहा वातानुकुलित टेम्पो ट्रैवलर राज्य के परिवहन तंत्र को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होंगे।
उन्होंने कहा सरकार का प्रयास है कि राज्य के प्रत्येक क्षेत्र को बेहतर सड़क नेटवर्क और विश्वसनीय परिवहन सेवाओं से जोड़ा जाए। आज डिजिटल टिकटिंग, ऑनलाइन बुकिंग, ट्रैकिंग सिस्टम जैसी सेवाओं के जरिए परिवहन विभाग जनता को सुलभ यात्रा उपलब्ध करा रहा है। उन्होंने कहा उत्तराखंड परिवहन निगम को मजबूत बनाने की दिशा में निरंतर कार्य किये जा रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप लगातार तीन वर्षों से परिवहन निगम मुनाफे में है। परिवहन निगम के बस बेड़े में जल्द ही इलेक्ट्रिक बसों का भी समावेश किया जायेगा। जिसके लिए बसों की खरीद की प्रक्रिया गतिमान है। सीएम धामी ने कहा ने जल्द ही 100 हाईटेक बसों को खरीद कर परिवहन निगम के बेड़े में शामिल किया जाएगा। सीएम ने कहा पिछले 3 सालों में परिवहन विभाग घाटे से उभरा है। जिस निगम को घाटे का निगम कहा जाता था वो घाटे से निकलकर मुनाफे का निगम बना है।