Dehradun: सीएम धामी ने की PWD और नागरिक उड्डयन विभाग की योजनाओं की समीक्षा, अधिकारियों को दिए ये दिशा निर्देश

Dehradun: सचिवालय में मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नागरिक उड्डयन विभाग की गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में अधिकारियों को प्रदेश में हवाई सेवाओं के विस्तार और सुदृढ़ीकरण के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। सीएम धामी ने कहा कि देहरादून-काठमांडू हवाई सेवा को जल्द शुरू करने पर काम करें और पिथौरागढ़ में हेलीपोर्ट विकसित करने के साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में उड़ान संचालन के लिए एटीसी सुविधा को मजबूत करने पर विशेष फोकस करें।

 

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए मानक संचालन प्रक्रिया यानी SOP को जल्द तैयार करने और ड्रोन आधारित इकोनॉमिक पॉलिसी को प्रदेश की आवश्यकताओं के अनुरूप लागू करने के निर्देश दिए। सीएम धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा मार्ग पर यात्रियों को बेहतर हवाई सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में ठोस योजना तैयार की जाए और देहरादून एयरपोर्ट को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने के लिए प्रयासों में तेजी लाई जाए

गेम चेंजर योजनाओं को लेकर दिशा निर्देश

वहीं सीएम धामी ने लोक निर्माण विभाग की गेम चेंजर योजनाओं की भी समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सितंबर माह तक सभी सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने और देहरादून में रिंग रोड और एलिवेटेड कॉरिडोर जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स पर तेज़ी से कार्य करने के निर्देश दिए।

सीएम ने कहा कि सड़क निर्माण कार्यों में नवीन तकनीक का उपयोग किया जाए और जर्जर हो चुके पुलों के पुनर्निर्माण और मरम्मत कार्य को प्राथमिकता दी जाए। साथ ही भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षित और टिकाऊ सड़कें बनाने के लिए तकनीक का उपयोग किया जाए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को विभाग के गेस्ट हाउस को भी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करने के निर्देश दिए