Dehradun: लोक भवन में राज्यपाल ने जरूरतमंदों को बांटे कम्बल, लाभार्थियों से किया संवाद

Dehradun: राज्यपाल Lt Gen गुरमीत सिंह और प्रथम महिला गुरमीत कौर ने आज लोक भवन में शिव मंदिर ब्रह्मपुरी और के. के. एम. सोसायटी नालापानी, देहरादून के जरूरतमंद व्यक्तियों को कम्बल वितरित किए।

शीत ऋतु के प्रकोप को देखते हुए समाज के कमजोर वर्गों की सहायता हेतु आयोजित इस वितरण कार्यक्रम में राज्यपाल ने स्वयं उपस्थित रहकर लाभार्थियों से संवाद किया और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। राज्यपाल ने कहा कि ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को सहायता प्रदान करना मानवीय कर्तव्य है। उन्होंने सभी सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवकों और नागरिकों से आग्रह किया कि वे आगे बढ़कर जरूरतमंदों की सहायता में योगदान दें ताकि कोई भी व्यक्ति प्रतिकूल मौसम की परिस्थितियों से प्रभावित न हो।

निःशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर का उद्घाटन

वहीं राज्यपाल ने आज गांधी रोड, देहरादून में हर्षल फाउंडेशन द्वारा आयोजित निःशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर का उद्घाटन किया। दो दिवसीय इस शिविर में उन्होंने दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिक लाभार्थियों से संवाद कर उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के विषय में जानकारी प्राप्त की। राज्यपाल की उपस्थिति में अनेक लाभार्थियों को कृत्रिम अंग एवं अन्य सहायक उपकरण वितरित किए गए।

इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि दिव्यांगजन को दया नहीं, बल्कि अवसर और सम्मान की आवश्यकता है। यदि उन्हें उचित सहयोग, आधुनिक तकनीक एवं सकारात्मक वातावरण मिले, तो वे प्रत्येक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने हाल ही में भारत की दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टीम की टी-20 विश्व कप विजेता तथा पैरा ओलंपिक खिलाड़ियों की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि ये उदाहरण साबित करते हैं कि दिव्यांगजन समाज के लिए प्रेरणा हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आधुनिक तकनीक और एआई के उपयोग से दिव्यांगजनों के जीवन को और अधिक सरल एवं सुगम बनाया जा सकता है।

 

दो दिवसीय शिविर में कृत्रिम हाथ-पैर, कैलिपर, बैसाखी, व्हीलचेयर, ट्राइसाइकिल, वॉकर, स्टिक, श्रवण-यंत्र, विशेष चश्मे सहित अनेक सहायक उपकरण निःशुल्क वितरित किए जा रहे हैं। साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण, फिजियोथेरेपी, चिकित्सा परामर्श एवं बीमारियों की जाँच तथा विशेषज्ञ सलाह की व्यवस्था भी की गई है।

दिव्यांगजन के लिए कौशल विकास और रोजगार सहायता से जुड़े कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं। राज्यपाल ने इस शिविर में सहयोग कर रही अन्य संस्थाओं, चिकित्सा टीम, स्वयंसेवकों तथा जिला प्रशासन, स्वास्थ्य और समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों की सराहना की।