Dehradun: महिला कांग्रेस ने बेरोजगार नर्सिंग के साथ मारपीट करने के विरोध में मंगलवार को सचिवालय कूच किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सुभाष रोड पर बेरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। जिन्हें गिरफ्तार कर एकता बिहार ले जाएगा।
बता दें कि नर्सिंग एकता मंच के नेतृत्व में सोमवार को सैकड़ों बेराजगारों ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया। इस दौरान हाथीबड़कला में बेरोजगारों और पुलिस के बीच करीब दो घंटे तक झड़प हुई। एक महिला पुलिसकर्मी पर कूच में शामिल एक महिला के साथ मारपीट करने का भी आरोप लगा है। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसके बाद आज प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
नर्सिंक एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष नवल पुंडीर ने कहा कि संगठन पिछले कई दिनों से वर्षवार भर्ती निकालने और आयु सीमा में छूट देने समेत कई मांगों को लेकर धरना दे रहा है।
उन्होंने कहा कि, कोरोना काल के दौरान जान की परवाह न करते हुए परिवार के बगैर उन्होंने मरीजों की सेवा की। उन पर फूल भी बरसाए, लेकिन सरकार अब उनकी मांगों को पूरा करने में आनाकानी कर रही है। नर्सिंग एकता मंच ने सोमवार को बेरोजगार महिला अभ्यर्थी के साथ हुए दुर्व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा भी की।
वहीं प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि, भाजपा सरकार ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ का नारा देती है। दूसरी तरफ कल प्रदर्शनकारी महिला नर्सिंग अभ्यर्थी को महिला पुलिसकर्मी ने थप्पड़ मार दिया। भाजपा सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। कहीं ना कहीं सरकार के शह पर पुलिस ने एक महिला के साथ मारपीट की है। उन्होंने सरकार को चेताया कि अगर प्रदेश के किसी भी बेटी के साथ इस तरह की अभद्रता की जाती है तो कांग्रेस की महिलाओं को सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
