Dehradun: सिडकुल में टेंडर आवंटन को लेकर नया विवाद, कांग्रेस ने महाप्रबंधक पर लगाए गंभीर आरोप

Dehradun: उत्तराखंड सिडकुल में टेंडर आवंटन को लेकर कांग्रेस ने महाप्रबंधक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस नेता करन माहरा का कहना है कि सिडकुल के अंदर बड़ा घोटाला दबाया जा रहा है। सिडकुल के GM यदुवीर पुंडीर पर अपने ही परिचितों और परिवार को फायदा पहुँचाने का आरोप, कांग्रेस नेता और CWC के सदस्य करन माहरा ने सामने रख बड़े दावे किए है।

आरटीआई से मिली जानकारी का हवाला देते हुए करन माहरा का कहना है कि GM यदुवीर पुंडीर ने अपने परिवार के नाम पर एक कंपनी बनाई और सिडकुल में बिना टेंडर के 70 लाख रुपये से अधिक के काम उसी कंपनी को आवंटित कर दिए।

उनके मुताबिक पुंडीर की पत्नी सोनिया पुंडीर की कंपनी को भी अब तक 50% मैप तैयार करने के काम दे दिए गए। जबकि सिडकुल की नियमावली साफ कहती है कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अपनी या परिजन की कंपनी को काम नहीं दे सकता।

करन माहरा ने आरोप लगाया कि सिडकुल प्रशासन जानकारी छिपा रहा है और अगर सभी दस्तावेज आरटीआई से मिल गए, तो घोटाले की राशि करोड़ों तक पहुँच सकती है।