Dehradun: देहरादून में शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। जिला अधिकारी सविन बंसल ने जिला पंचायत अध्यक्ष सुखविंदर कौर, उपाध्यक्ष अभिषेक चौहान और सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण समारोह में कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहे। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, चकराता विधायक प्रीतम सिंह चौहान और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। सभी ने सदस्यों को शुभकामनाए दीं।
वहीं अध्यक्ष सुखविंदर कौर ने विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने का संकल्प जताया और उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह चौहान ने कहा कि उन्हें रोकने की कोशिशें नाकाम रहीं और अब 2027 विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने मजबूत आधार तैयार कर लिया है।